Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan assembly election 2018 : state goes to polls on December 7-राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 दिसम्बर को - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 दिसम्बर को

राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 दिसम्बर को

0
राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 दिसम्बर को
rajasthan assembly election 2018 : state goes to polls on December 7
rajasthan assembly election 2018 : state goes to polls on December 7
rajasthan assembly election 2018 : state goes to polls on December 7

जयपुर। राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में सात दिसम्बर को चुनाव होंगे और पहली बार सभी मतदान केन्द्रों पर वी वी पैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। मतगणना का काम 11 दिसम्बर को होगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इससे राज्य में स्थानान्तरण एवं नियुक्तियों पर रोक लग गई है।

अति आवश्यक होने पर राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने के बाद ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानान्तरित कर सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 4 करोड़ 74 लाख, 79 हजार 402 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 नवम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा और ।9 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच होगी 20 नवम्बर को होगी तथा 22 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 07 दिसम्बर, शुक्रवार को मतदान होगा तथा 11 दिसम्बर को मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से सम्पन्न हो जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में दो सौ विधान सभा क्षेत्रों में 34 अनुसूचित जाति, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं। चुनाव में सभी पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया तथा उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कानून एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। कुमार ने बताया कि सरकारी वाहनों, हेलीकॉप्टर एवं विमान के चुनाव कार्यो में उपयोग पर भी रोक रहेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकाशन सामग्री यथा पोस्टर, पैंम्पलेट आदि पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक रूप से प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। ऎसा नहीं करने वाले प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 07 लाख 26 हजार 144 थी, जिसकी तुलना में इस विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 67 लाख 53 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं।

कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार राज्य में कुल 4 करोड़ 74 लाख, 79 हजार 402 मतदाता हैं। इसमें 2 करोड़, 47 लाख, 60 हजार, 755 पुरुष और 2 करोड़ 27 लाख 18 हजार 647 महिला मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि 1 लाख 13 हजार 642 सर्विस मतदाता भी हैं। राज्य में कुल 5। हजार 796 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 9 हजार 490 शहरी तथा 42 हजार 306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी मतदान केन्द्रो पर 7 अक्टूबर को एक विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत् आम नागरिकों के लिए अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके तहत पात्र व्यक्ति का नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी। इसके लिए एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को ही पात्र माना जाएगा।

कुमार ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शासन सचिवालय में बैठक आयोजित कर उन्हें चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी दे दी गई है।

आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही सरकारी खर्चे पर सरकारी उपलब्धियों संबंधी विज्ञापन, होर्डिंग्स आदि को प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही मतदाताओं लुभाने के प्रयासों को रोकने के लिए लिए पूरे राज्य में 614 उड़न दस्ते, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विभाग, वाणिज्य कर विभाग के दल का गठन किया गया है।

आनंद कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलेक्टर) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करते हुए निर्देश दिए कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर सभी अधिकारी चुनाव पर फोकस करें और आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करवाना सुनिश्चित करें।