Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan assembly elections 2018 : 26/11 attackers will not be spared says PM Modi in bhilwara-26/11 के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा : पीएम मोदी - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara 26/11 के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा : पीएम मोदी

26/11 के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा : पीएम मोदी

0
26/11 के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा : पीएम मोदी
rajasthan assembly elections 2018 : PM Modi in bhilwara
rajasthan assembly elections 2018 : PM Modi in bhilwara
rajasthan assembly elections 2018 : PM Modi in bhilwara

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुम्बई में हुए छब्बीस-ग्यारह के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।

मोदी चुनाव प्रचार के अपने दूसरे दिन आज यहां आयोजित जनसभा में कहा कि मुम्बई हमले की घटना को आज दस साल हो गए। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम मौके की तलाश में हैं, छब्बीस-ग्यारह के हमलावरों को छोड़ेंगे नहीं।

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब दिल्ली रिमोट कंट्रोल से चलता था, तब महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार थी उस समय मुंबई में आतंकवादियों ने हमला कर हमारे देश के लोगों एवं जवानों को गोलियों से भून दिया था।

आज हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है कि आतंवादियों को कश्मीर की धरती से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने से पहले देश में विभिन्न जगहों पर आतंकवादी घटनाएं होती थी।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पंचायत के चुनाव चल रहे हैं और आतंकवादी लोगों को धमका रहे हैं कि वोट डालने वालों की उंगली काट दी जाएगी, उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा लेकिन कश्मीर में तीन चरण के चुनाव सम्पन्न हो गए और वहां 70-75 प्रतिशत मतदान हो रहा हैं।

एेसे ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नक्सलवादियों ने धमकी दी थी लेकिन वहां भी इतना मतदान हुआ हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ताकत लड़ती है तब आतंकवादियों से लोहा लिया जाता हैं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मुम्बई हमले के समय राजस्थान में चुनाव अभियान चल रहा था और इस घटना की आलोचना होती थी तो कांग्रेस के राजदरबारी उछल पड़ते थे। वे इस पर राजनीति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि दस साल पहले हुई इस घटना से पूरी दुनिया हिल गई थी और कांग्रेस उसमें से चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश भक्ति के पाठ पढ़ा रही थी वहीं हमारी सरकार आने के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों का हिसाब चुकता कर दिया। उन्होंने कहा कि दुश्मन को उसके घर में जाकर मारा गया और हर हिन्दुस्तानी को गर्व हुआ था।

ऐसे सयम में कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया। वीडियो दिखाओं सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं। उस समय कांग्रेस को देश भक्ति याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि माओवादी और नक्सलवादी निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं। अभी इनके हमले में भरतपुर का नौजवान शहीद हो गया। जिन नक्सलियों ने भरतपुर के जवान की पीठ पर वार किया उन्हीं नक्सलियों को कांग्रेस के नेता क्रांतिकारी होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने कहा था कि मैं परिश्रम करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। मेरी मेहनत में आपको कोई कमी नजर आती है, दिन-रात काम करता हूं या नहीं, आपने कभी सुना कि मैंने छुट्टी ली, कभी सुना है कि मैं यहां टहलने चला गया। कभी सुना कि मैं सात दिन खो गया, मैं मेरा हिसाब दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरे काम का हिसाब मांगता है। आपके यहां उनके नेता आ जाएं तो उनसे पूछ लेना कि देश की आजादी को साठ साल हो गए, क्या किया। उन्होंने कहा कि साठ साल बाद उन्हें मौका मिला और साठ साल तक नामदार की पीढ़ी से सवाल पूछने की हिम्मत किसी ने नहीं की। लेकिन मुझमें हिम्मत है। जबाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मोदी हिसाब भी मांगता है और हिसाब देता भी है। पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देता है।

मोदी ने आज के दिन संविधान दिवस को दलित एवं गरीब के गर्व का दिवस बताते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में सभी को अधिकार एवं समानता की बात कही लेकिन कांग्रेस के लोग पूछ रहे हैं मोदी की जाति क्या हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश में विकास, पढाई आदि मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहते क्यों कि चुनाव में उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का एक नेता कहता है मोदी की जात क्या हैं और दूसरा कहता है मोदी का बाप कौन हैं। कांग्रेस के लोग कहते हैं मोदी होता कौन हैं उनसे हिसाब पूछने वाले। उन्होंने कहा कि मोदी ऐसा कामदार हैं जिसके पीछे सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गली से दिल्ली तक शासन चलता था लेकिन पिछले 60-65 सालों में ग्रामीण परिवारों में शौचालयों की सुविधा नहीं थी वहां उनकी सरकार आने के बाद पिछले चार साल में यह सुविधा 40 से 95 प्रतिशत तक बढा दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने से पहले 50 प्रतिशत लोगों के बैंक में खाता था और पिछले चार वर्ष में हर हिन्दुस्तानी का बैंक में खाता खोल दिया गया हैं।

उन्होंने कहा कि 65 साल में देश में 55 प्रतिशत घरों में गैस पहुंचा जबकि उनके शासन के चार वर्ष में इसे बढ़ाकर 90 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन दे दिए गए। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच वर्ष में देश में 36 हजार किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं। जिसमें ग्रामीण, स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे बने हैं और आने वाले 20-25 साल में सरकार बदलती भी है उन्हें डामर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। राजस्थान में सत्तर हजार करोड़ रुपए की लागत से तीन एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं।

मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में चौदह करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इसके तहत पचास लाख लोगों को लाभान्वित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दों पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो काम पचास साल में नहीं हुआ वे काम करके राजस्थान को कहां से कहां पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने ठान ली है कि राज्य में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे। विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे।