जयपुर। चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए दायर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 613 उम्मीदवारों के पर्चे आज रद्द कर दिए।
आयोग के अनुसार राज्य में कुल तीन हजार 295 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के लिये चार हजार 288 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। सभी नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 613 नामांकन पत्रों में कमी पाई गयी जिसके बाद इन्हें रद्द कर दिया गया।
आयोग के अनुसार पाली के मारवाड़ जंक्शन में सर्वाधिक 15 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। तीस विधानसभा क्षेत्रों में एक भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 और 22 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को निर्धारित चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 7ए के प्रारूप के अनुसार तैयार की जाएगी।
प्रारूप के अनुसार उम्मीदवार का नाम निर्धारित होता है और उसी क्रम में ईवीएम के बैलेट पेपर पर छापा जाता है। मतदान सात दिसम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।