Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan assembly elections 2018 : Attack on candidate in Alwar, stone pelting in Ratangarh-अलवर में प्रत्याशी पर हमला, चूरू के रतनगढ में पथराव - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर में प्रत्याशी पर हमला, चूरू के रतनगढ में पथराव

अलवर में प्रत्याशी पर हमला, चूरू के रतनगढ में पथराव

0
अलवर में प्रत्याशी पर हमला, चूरू के रतनगढ में पथराव
Bansur mla shakuntala rawat
Bansur mla shakuntala rawat
Bansur mla shakuntala rawat

चूरू। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान आज चूरू जिले के रतनगढ क्षेत्र में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पथराव में तीन लोग घायल हो जाने तथा अन्य जिलों में बूथ पर कब्जा करने के प्रयास करने सहित अन्य छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ क्षेत्र के खुडेरा छोटा गांव में स्थित एक मतदान के बाहर दो पक्षों में झगड़ा हो जाने के बाद पथराव शुरु हो गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को बीकानेर अस्पताल भेजा गया हैं। पुलिस ने मौके पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ा।

भरतपुर जिले में नदबई विधानसभा क्षेत्र में सैडोला गांव में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने के प्रयास करने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया हैं। सीकर जिले में फतेहपुर में एक स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसके बाद एक मोटरसाइिकल को आग लगा दी गई तथा बूथ पर पथराव भी किया।

बीकानेर के कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू में मतदाताओं की एक जीप को आग लगा देने की घटना भी सामने आई हैं। इसी तरह भीलवाड़ा जिले के मांडल के बावड़ी में भी कुछ लोगों के बूथ में घुस जाने का प्रयास एवं हंगामा करने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।

अलवर जिले में एक प्रत्याशी पर हमला

इसी तरह अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विधायक शंकुतला रावत पर हमला कर देने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बानसूर के हरसौरा क्षेत्र में तीन चार गाड़ियों में भरकर आये लोगों ने रावत पर हमला बोल दिया। हालांकि उसके सुरक्षा गार्ड एवं अन्य लोगों ने उन्हें बचा लिया। बाद में हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

रावत ने कहा है कि यह किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मामला नहीं लगता, इस मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। उधर, रावत के सुरक्षा गार्ड को मतदाताओं को धमकाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया हैं। राज्य में अन्य कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

कोलायत में दो दलों के समर्थकों में झड़प

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना कोलायत थाना क्षेत्र में आज मतदान के दौरान दो दलों के समर्थकों में हुए झगड़े मे चार लोग घायल हो गए जबकि दो वाहन जला दिए गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे बज्जू थाना क्षेत्र में जग्गासरी गांव के पोलिंग बूथ के पास कांग्रेस उम्मीदवार भंवर सिंह भाटी के समर्थक गणपत सिंह अपने अन्य समर्थकों के साथ पोलिंग मतदान देखने गए थे कि अचानक उन पर दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों ने हमला कर दिया। उनके इससे चार पांच लोग घायल हो गए।

हमलावरों ने दो वाहनों को भी आग लगा दी। एक अन्य वाहन के शीशे तोड़ दिये। बाद में पुलिस ने हिंसा पर उतारु दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ दिया। वहां तनाव देखते हुए अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।

इस घटना के बाद कुछ देर मतदान भी बाधित हुआ। हालांकि बाद में मतदान की गति ने जोर पकड़ लिया। उधर नोखा विधानासभा क्षेत्र में भी कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में झड़पे होने की सूचना है। वहां भी कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकि वहां भारी मतदान हुआ है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा।