पाली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत सरकार को नकारा बताते हुए कहा है कि पिछली सरकार और उसके मंत्रियों ने जनता की नहीं सुनी, लेकिन इस बार हमें मौका दो अब ऐसा नहीं होगा।
राजे सोमवार को पाली जिले के रणकपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने 50 साल तक लोगों की सुनवाई नहीं की, क्या गारंटी है वो अब लोगों की सुन लेगी। कार्यक्रम के तहत जालौर, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के 35 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही है जो लोगों की सुनवाई कर उनका दुख-दर्द हरती है। प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनकी राय से बजट बनाती है और उनकी मांग के आधार पर ही विकास के काम कराती है।
इतना ही नहीं चुनाव के टिकट भी जनता से राय लेकर ही देती है। लेकिन कांग्रेस तो सिर्फ बातें और झूठे वादे करने में होशियार है, काम में नहीं। उन्होंने 50 साल का शासन बातों में ही निकाल दिया।
रणकपुर में बजी सिरोही की रणभेरी, पदाधिकारियों ने कहा परिवर्तन ही विकल्प