जयपुर। राजस्थान में अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे नेताओं और अन्य छोटे दलों को चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। आयोग ने विधानसभा चुनाव में शिरकत कर रहे कुल 67 छोटे क्षेत्रीय दलों को चिह्न आवंटित किए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी भारत वाहिनी पार्टी को बांसुरी चिह्न दिया गया है। खींसवर से विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बोतल चिह्न मिला है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही वरिष्ठ नेता शरद यादव की पार्टी को ऑटो रिक्शा चिह्न दिया गया है। गठबंधन के दूसरे दलों राष्ट्रीय लोक दल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को अभी चिह्न आवंटित नहीं किए गए हैं जिससे लगता है कि ये दल अपने राष्ट्रीय चुनाव चिह्नों पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसम्बर को मत डाले जाएंगे।