अजमेर। केन्द्रीय विधि, न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में नोटबंदी को जायज बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी के जरिए हिन्दुस्तान को ईमानदार बनाने में लगे हैं।
प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इसके जरिए 14 लाख करोड़ रुपए बैंक में जमा हुए हैं, जिस पर टैक्स देना होगा। अब तक आठ हजार करोड़ रुपए टैक्स के रुप में जमा हो चुका हैं। उन्होंने वस्तु सेवा कर को एक देश एक टैक्स बहुत ही अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि इससे पूंजी निवेश में भी इजाफा हुआ हैं।
उन्होंने कहा कि विकास दर 7.4 प्रतिशत हैं जो आगे आठ प्रतिशत तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि देश को जगाया जाए तो ही जागता है।
उन्होंने राजस्थान के विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना, ह्रदय योजना, प्रसाद योजना के जरिए बड़े काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई हैं।