जोधपुर। राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में आज जोधपुर में 114 वर्ष की दाखा देवी तथा चित्तौड़गढ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र में 107 वर्ष की टांकु देवी ने मतदान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में स्थित मतदान केन्द्र में गोद में उठाकर लाये उनके पौत्र ने श्रीमती दाखा देवी को मतदान कराया। इस अवसर पर श्रीमती दाखा की नब्बे वर्षीय बेटी बिरमी देवी ने भी मतदान किया।
दोनों ने अपने परिजनों की मदद से मतदान किया। जोधपुर में ही एक अन्य मतदान केन्द्र पर एक अस्सी वर्षीय महिला मतदान करने के बाद अपनी अंगूली पर वोट का निशान दिखाती नजर आई।
इसी तरह चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बड़ी सादड़ी में हुड़तिया कुंडाल मतदान केन्द्र पर 107 वर्षीय टांकु बाई ने अपने परिजनों की मदद से मतदान किया। इसके अलावा टोंक में भी एक मतदान केन्द्र पर अस्सी वर्ष की राधा देवी ने मतदान उत्सव में भाग लिया।
इसके अलावा राज्य के कई क्षेत्रों में अस्सी वर्ष से अधिक की उम्र के मतदाता मतदान के इस उत्सव में बड़े उत्साह के साथ भाग लेते नजर आए।