जयपुर। राजस्थान में राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर प्रदेश में पटाखों सहित सभी तरह की आतिशबाजी पर अगले वर्ष 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह विभाग ने गुरुवार को इस संबंध एडवाइजरी जारी की जिसके तहत यह प्रतिबंध शुक्रवार से लागू हो जाएगा। इस दौरान राज्य में पटाखों की बिक्री और सभी तरह की आतिशबाजी करने पर रोक रहेगी।
इस प्रतिबंध के बाद अब कुछ दिनों बाद ही पड़ने वाले दशहरा और दीपावली पर आतिशबाजी नहीं हो पाएगी। इस दौरान पटाखों के अस्थायी लाइसेंस जारी करना भी प्रतिबंधित रहेगा।
गृह विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है। कोरोना संक्रमित लोगों को आतिशबाजी के धुएं से सांस लेने में दिक्कत के मद्देनजर पिछले वर्ष आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था।
आतिशबाजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है और इसके धुएं से वृद्ध, बीमार व्यक्ति, सीओपीडी, अस्थमा और कोविड रोगियों को बहुत तकलीफ होती है। इसलिए इस साल भी आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है।