बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की जुलवानिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज राजस्थान निवासी दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों को अवैध रूप से निर्मित 40 हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने जुलवानिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे के समीप एक कार से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से अवैध रूप से निर्मित 15 देशी पिस्टल और 25 देशी रिवाल्वर मिले।
आरोपियों की शिनाख्त राजस्थान के चुरू निवासी नरेंद्र राठौड़ और झुंझुनू जिला निवासी राहुल मेहंदिया तथा बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात ग्राम उंडी खोदरी निवासी हथियार निर्माता सतपाल बरनाला के रूप में हुई। राजस्थान निवासी आरोपियों ने बताया कि वे सतपाल से हथियार खरीद कर अपने क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते थे।
जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी ने बताया कि राजस्थान के आरोपियों ने हथियार खरीदने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और वह इसी प्लेटफार्म के जरिए अपने क्षेत्र में हथियारों को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी इस क्षेत्र से हथियार ले जा चुके हैं। उन्हें शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।