Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rajasthan : Biometric presence started in hospitals and health building-राजस्थान : अस्पतालों एवं स्वास्थ्य भवन में बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान : अस्पतालों एवं स्वास्थ्य भवन में बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू

राजस्थान : अस्पतालों एवं स्वास्थ्य भवन में बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू

0
राजस्थान : अस्पतालों एवं स्वास्थ्य भवन में बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू

जयपुर। राजस्थान के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप जिला, सैटेलाईट व जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य भवन में आज से चिकित्सकों, अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ की बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू कर दी गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि सभी चिकित्सालयों में निर्धारित समय पर आउटडोर व इनडोर में आने वाले मरीजों को आवश्यक उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि आमजन तक अस्पतालों में निर्धारित समय पर चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को अनुशासित स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू की गई है।

विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने भी स्वयं बोयमीट्रिक उपस्थित दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पहले दिन ही प्रदेश में बायोमीट्रिक उपस्थिति के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं।