जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने केन्द्र सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह देश को तेज गति से विकास की पटरी पर आगे बढ़ाएगा।
सैनी ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में आज कहा कि यह किसान, मजदूर, व्यापारी, युवाओं सबका हितैषी बजट है। उन्होंने कहा कि आयकर में छूट की सीमा को 2.50 लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करना सीधे तौर पर मध्यम वर्ग को फायदा पहुंचाने वाला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधी योजना के माध्यम से किसान के खाते में सालाना छह हजार रूपए देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हितैषी नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा किया गया है, जिससे सैनिकों की जरूरतें पूरी होगी और देश की सामरिक ताकत बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि अब बैंक से मिले 40 हजार रूपए तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा। साथ ही गौमाता के लिए सरकार कामधेनू योजना लागू करेगी। उन्होंने बजट के लिए मोदी और वित्त मंत्री पीयूष गोयल का आभार भी जताया है।