जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ड़ाॅ.सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठे एवं तथ्यहीन आरोप लगाते हैं, जो उनकी पुरानी आदत है।
पूनियां ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार के वितीय कुप्रबन्धन को लेकर कहा कि गहलोत को प्रदेश चलाना भारी हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शानदार वितीय प्रबन्धन से बड़ी चुनौतियों के बावजूद बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान देते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस लेने, फ्यूल सरचार्ज एवं स्थाई टैक्स को हटाने, वीसीआर के नाम पर किसानों एवं आमजन को प्रताड़ित ना करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 31 अगस्त को प्रदेशभर के सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों एवं आमजन ने करीब 1660 स्थानों पर धरने-प्रदर्शन कर जीएसएस कार्यालयों पर ज्ञापन दिए।