Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan news, bjp chief, satish poonia,urban local bodies election results, ajmer nagar nigam chunav, jaipur news, bjp news
होम Headlines सत्ता के साथ स्थानीय निकायों में बढ़त मिलने का मिथक टूटा है : पूनियां

सत्ता के साथ स्थानीय निकायों में बढ़त मिलने का मिथक टूटा है : पूनियां

0
सत्ता के साथ स्थानीय निकायों में बढ़त मिलने का मिथक टूटा है : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि पंचायतीराज चुनाव से लेकर अब निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने जिस दल की सरकार होती है उसे स्थानीय निकायों में बढ़त मिलने के मिथक को तोड़ा है।

डाॅ. पूनियां ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में एक धारणा होती है कि जिसकी सरकार होती है उसको पंचायतीराज और नगर निकाय चुनाव में बढ़त मिलती है, लेकिन जनता ने इस बार इस धारणा को गलत साबित किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के ट्वीट देखे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के बयान से मुझे ऐसा लगा कि इनके झूठे आंकड़ों से और खुद की पीठ थप-थपाने से रातों रात आंकड़ें बदल जाएंगे क्या और कांग्रेस को निकायों में बहुमत मिल जाएगा क्या?

उन्होंने कहा कि हिन्दी फिल्म का गाना है ‘खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से, सच्चाई छुप नहीं सकती झूठे उसूलों से, वादा तेरा वादा’ इस चुनाव में भी गहलोत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ राजस्थान की जनता ने 90 में से 71 निकायों में कांग्रेस पार्टी को शिकस्त दी है, मात्र 19 में स्पष्ट बहुमत है और भाजपा को 23 में स्पष्ट बहुमत मिला है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि पुनर्सीमांकन में इनके द्वारा की गई गड़बड़ियां यथावत हैं। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर एडी-चोटी का जोर लगाया, षडयंत्र किए, केकड़ी में अनेक व्यापारियों पर सैम्पलिंग कर उन पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें डराया-धमकाया गया। एक नगर परिषद चुनाव के दौरान हमारे सांसद के साथ बदसलूकी की गई।