जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने खेड़ली (अलवर) की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान फिर शर्मसार हुआ है।
डाॅ. पूनियां ने आज जारी बयान में कहा कि अलवर जिले के खेड़ली की घटना शर्मसार करने वाली है, जहाँ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई पीड़िता से वहां के एसआई ने बलात्कार किया, यह सीधे-सीधे छह लाख 14 हजार मुकदमों की फेहरिस्त में एक मुकदमा और जुड़ गया है, जो गहलोत सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार बलात्कार, गैंगरेप, लूट, हत्या, डकैती इनको रोकने में पूरी तरह नाकाम है, मुख्यमंत्री गहलोत के वह सारे दावे नाकाम हैं, जिनको लेकर सरकार जन सुरक्षा का भरोसा देती है।
उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी राजस्थान के तमाम क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं, जिन पर महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात से लगता है कि पानी सिर से ऊपर जा चुका है, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के तौर पर पूरी तरह विफल हैं।