जयपुर। राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पन्द्रह महिलाओं को टिकट दिया हैं जिनमें तीन न चेहरे शामिल हैं।
भाजपा की रविवार देर रात घोषित 131 प्रत्याशियों की पहली सूची में राजे के अलावा जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री किरण महेश्वरी, पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, विधायक सूर्यकांता व्यास, मंजू बाघमार, सिद्धि कुमारी, सुशील कंवर पलाड़ा, अनीता सिंह गुर्जर एवं शोभारानी कुशवाहा शामिल हैं।
इसके अलावा राजपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुई विधायक गोलमा देवी को भी पार्टी ने टिकट दिया हैं। पहली सूची में 25 नए चेहरों को दिए गए टिकट में महिलाओं में बीकानेर के कोलायत से पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी की बहू पूनम कंवर, पाली जिले में सोजत (सुरक्षित) सीट से रायपुर की प्रधान शोभा चौहान तथा पिछली बार भाजपा के बागी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ने वाली ऋतु बनावत को भरतपुर जिले के बयाना (सुरक्षित) से प्रत्याशी बनाया गया हैं।
बयाना से मौजूदा विधायक बच्चू सिंह तथा सोजत से संजना आगरी का टिकट काटा गया हैं। इन महिलाओं में राजे सहित सभी बारह मौजूदा विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र से ही टिकट दिया गया हैं।