अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव मतदान से पहले सभी कार्यकर्ता विशेष सम्पर्क के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता पैदा करे।
चन्द्र शेखर आज अजमेर में पार्टी के जिले के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव महत्त्वपूर्ण हैं, ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ बूथ स्तर पर संगठन कार्य को और मजबूत करने की दिशा में विशेष ध्यान रखते हुए भाजपा को जीताने में महती भूमिका अदा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक वासूदेव देवनानी ने कांग्रेस पर देश को बेचने का षडयंत्र करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे हम सभी को बचना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करते हुए उन्हें एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है।
पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सभी को भरोसा दिलाया कि वह जिले के सर्वांगीण विकास के साथ जनभावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके भाजपा नेता कालूलाल गुर्जर, अनिता भदेल एवं अन्य पार्टी नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, महापौर धर्मेन्द गहलोत सहित जिले भर से आए कार्यकर्ता मौजूद थे।