अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों ने प्रदेश में बिजली की दरों की बढ़ोतरी के विरोध में आज धरना एवं प्रदर्शन किया।
अजमेर के परबतपुरा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर आदर्श मंडल की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अनिता भदेल ने भी शिरकत की।
इस मौके पर भदेल ने कहा कि कांग्रेस शासन में बिजली दरों में बढ़ोतरी स्वयं उनके चुनाव घोषणापत्र के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान बिजली बिलों को माफ करने का वादा किया था लेकिन अब वह न केवल अपने वादे से मुकर रही है बल्कि प्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिल देकर उन पर और बोझ लाद रही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपने वायदे के अनुरूप बिल माफ करने चाहिए। सरकार कोरोना काल के भी बिल वसूल कर जनता के साथ अन्याय कर रही है।
भाजपा शहर अध्यक्ष डा. प्रियशील हाडा ने बताया कि अजमेर के सभी छह मंडलों में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार एवं विद्युत विभाग को जनता के हित में जगाने का काम किया जा रहा है।
इसी तरह माकडवाली रोड पर पंचशील के पास स्थित विद्युत वितरण निगम कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मुख्य गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की।
हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत झलकारी बाई मण्डल द्वारा नाका मदार स्थित विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ज्ञापन देकर पुतला दहन भी किया गया। कार्यक्रम में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, उप महापोर संपत सांखला, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष हेमंत साखला और मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।