जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आगामी उपचुनाव की तैयारियों हेतु मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक कर संवाद किया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
डॉ. पूनियां ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी के मोर्चों की भूमिका और ज्यादा मुखर हो और आने वाले समय में बूथ तक इनकी गतिविधियां सक्रिय रहें। इसके लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार संगठन की नीचे तक की ईकाइयों को मजबूत करने को लेकर उसी दिशा में कवायद है।
उन्होंने कहा किए आगामी दिनों में मोर्चों की जिला कार्यकारिणी बननी मोर्चों के आगामी कार्यक्रमों की रचना रणनीति और उपचुनाव की तैयारियों सभी मोर्चों के मुखरता से कार्य करने का एक्शन प्लान को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इन उपचुनावों में मोर्चों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और विशेष तौर पर मोर्चों की पार्टी के प्रति भूमिका और अच्छी हो इसको लेकर भी चर्चा की गई।
उपचुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा किए उपचुनावों की घोषणा से पहले ही भाजपा जमीनी तौर पर कार्य पूरा कर चुकी है, बूथ स्तर तक समीक्षा बैठकें और कार्यकर्ता सम्मेलन भी हो चुके हैं।