Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिजली बिल माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने राज्यभर में दिए ज्ञापन - Sabguru News
होम Headlines बिजली बिल माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने राज्यभर में दिए ज्ञापन

बिजली बिल माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने राज्यभर में दिए ज्ञापन

0
बिजली बिल माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने राज्यभर में दिए ज्ञापन

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के सभी जिलों, बूथों एवं मण्डलों तक में चार महीने की बिजली बिल माफी, बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज और स्थायी शुल्क हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करके ज्ञापन दिए।

भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में करीब 1600 स्थानों पर करीब लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसद एवं विधायकों, जिला परिषद एवं पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों, बूथ एवं मण्डल अध्यक्षों ने जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए।

प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोरोनाकाल के चार महीने के बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क एवं वीसीआर के नाम पर किसानों एवं आमजन के साथ लूट बंद करने सहित बिजली विभाग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं एवं किसान कर्जमाफी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आमेर के मानपुरा माचेड़ी जीएसएस पर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के हिरणमगरी जीएसएस पर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने चुरू में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिए।

भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कोटा रामगंजमंडी, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी ने हवामहल जयपुर, सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर, सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़, सांसद रंजीता कोली ने भरतपुर, सांसद भागीरथ चैधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनीता भदेल, जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने अजमेर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सिविल लाइन्स जयपुर, विधायक बिहारी विश्नोई ने नोखा, विधायक सिद्धि कुमारी ने बीकानेर, प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, नारायण पंचारिया ने जोधपुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने जसवन्तपुरा जीएसएस, सांसद सुमेधानंद एवं प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने सीकर के पिपराली मंडल में, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जावट ने वैर और भरतपुर जिलाध्यक्ष डाॅ. शैलेष सिंह ने भरतपुर जिले में, टोंक जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर ने बांदीकुई, जयपुर जिला देहात उत्तर जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने जमवारामगढ़, भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष भवर सिंह पंवार ने झाड़ोल मुख्यालय, अलवर में जिलाध्यक्ष संजय नरुका, शहर विधायक संजय शर्मा, झुंझुनूं में सांसद नरेन्द्र खींचड़, जिलाध्यक्ष पवन मावंड़िया ने, बीकानेर में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सहित सभी जिलाध्यक्षों, मण्डलों एवं बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए।

भाजपा का बिजली की दरों की बढ़ोतरी के विरोध में अजमेर में प्रदर्शन