जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज अजमेर में भारतीय प्रशासनिक सेवा की चार महिला अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला उठा।
भारतीय जनता पार्टी की विधायक अनिता भदेल ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इन महिला अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई और उसे वायरल भी किया गया जो शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि चारों महिला अधिकारियों ने दो थानों में मुकदमा दर्ज कराया और गत सात फरवरी को नियम 164 के तहत बयान भी दर्ज हो गए। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अगर आरोपी आम व्यक्ति होता तो अब तक कभी का पकड़ लिया होता। मगर इसे मौका दिया गया और वह इस मामले में न्यायालय से स्टे ले लिया।
भदेल ने कहा कि अब महिला अधिकारी विवश है, ऐसे में आम आदमी की क्या हैसियत की उसकी कोई बात सुने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को स्टे खिलाफ जाकर महिला अधिकारियों को न्याय दिलाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों इन महिला अधिकारियों ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।