जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता डा किरोडीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ आधी रात को आमागढ़ पहाड़ी पर पहुंचे और सुबह होते ही वहां मीणा समाज का झंडा फहरा दिया।
सूत्रों के अनुसार मीणा प्रशासन की मनाही के बावजूद पिछे पहाडी की रास्ते चढकर आमागढ़ किले पहुंच गए और झंडा फहराया है। वे आमागढ़ किले में पूजा करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पहले ही वहां जाने पर रोक लगा दी थी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कांग्रेस पर आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डॉ.किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ़्तारी निंदा की है। राजे कहा कि डॉ. मीणा को तुरंत रिहा किया जाए।
विरोध को देखते हुए डा किरोडी मीणा को किया रिहा
राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा के आमागढ़ पहुंचने की खबर जब एसीपी नीलकमल मीणा और अन्य अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ पहाड़ी पर पहुंचे और डा मीणा को गिरफ्तार कर विद्याधरनगर थाने लाया गया। उसके बाद दोपहर बाद डॉ. मीणा को रिहा कर दिया। उनके रिहाई की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में समर्थक भी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की।
इस बीच गंगापुर सिटी से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि किरोड़ीलाल के झंडा फहराने से उनको कोई आपत्ति नहीं है। विधायक रामकेश ने कहा हमने कहा था कि आमागढ़ में हिंदू संगठन भगवा झंडा फहराने का एलान कर रहे हैं। अगर दोबारा भगवा फहराया जाता है तो हम विरोध करेंगे। अब रामकेश का कहना है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मीणा समाज का झंडा फहराया है। वह स्थान भी मीणा समाज का है।
गौरतलब है कि गत चार जून को आमागढ़ किले पर बने पुराने शिव मंदिर की मूर्तियों को तोड़ने से आमागढ़ विवाद शुरु हुआ था।