जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा है कि हर मोर्चे पर विफल रहने के कारण कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
सैनी आज यहां पार्टी प्रदेश कार्यालय में वीर सावरकर की जयंती पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई।
कांग्रेस के शासनकाल में दुष्कर्म के मामले सर्वाधिक बढ़े है और प्रदेश में महिलाऐं अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगी हैं, किसानों को पैसा नहीं देने के लिए कॉ-ऑपरेटिव बैंकों ने भी हाथ खड़े कर दिए है। इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार में विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे ठेकेदारों को कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है और इसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही भाजपा द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डालना शुरू कर दिया, जिसके चलते जनता इन जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो रही है।
चुनाव के समय कांग्रेस ने किसान और बेरोजगार युवाओं से जो वादे किए थे, उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है और इसी के चलते प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है।
सैनी ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत में जी रहे है। इसके लिए असंख्य लोगों ने अपना बलिदान दिया है। उनमें वीर सावरकर का नाम बड़े आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है तथा वीर सावरकर का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
कांग्रेस द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने आजादी के लिए जो काम किया वह सामान्य आदमी नहीं कर सकता, इसीलिए उन्हें वीर महापुरूष कहते है। महापुरूष हमारे लिए प्रेरणा स्रोत होते है, वीर सावरकर देश के बंटवारे के खिलाफ थे।
इससे पहले सैनी, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच तथा अन्य पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।