Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिपरजॉय की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार की लापरवाही से दावों की खुली पोल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बिपरजॉय की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार की लापरवाही से दावों की खुली पोल

बिपरजॉय की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार की लापरवाही से दावों की खुली पोल

0
बिपरजॉय की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार की लापरवाही से दावों की खुली पोल

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की पूर्व सूचना के बावजूद भी सरकार की लापरवाही से उसके ही दावों की पोल खुल गई।

अजमेर दौरे पर आए जोशी ने आज चक्रवाती तूफान एवं बारिश के कारण जलमग्न हुए शहर के इलाकों का दौरा किया तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी पहले से ही जारी कर दी गई थी जिसके चलते गुजरात और राजस्थान दोनों में ही आपदा का संकट सामने था। गुजरात में 120 किलोमीटर की स्पीड से तूफानी हवाएं चलीं और राजस्थान मे 60 की स्पीड से तूफानी हवाएं चली लेकिन राज्य की जनता को ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यहां पोपाबाई का राज चलने से सरकारी दावों की पोल खुल गई।

जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार आपदा राहत कोष से पैसा भी भेजता है लेकिन राजस्थान की जनता को इस संकट में डालने के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। उन्होंने इस बात पर भी तंज कसा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज से शुरू हुए हवाई सर्वेक्षण कार्य में अजमेर को अलग रखा गया। यहां कांग्रेसजनों की लड़ाई इसका एक कारण हो सकती है।