जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी की पार्थिव देह का उनके पैतृक गांव सीकर जिले के उदादास की ढाणी में उनके फार्महाउस पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
राज्य सभा सांसद स्वर्गीय सैनी के एक मात्र पुत्र मनीष सैनी ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व स्वर्गीय सैनी का शव जयपुर से सडक मार्ग से रींगस, गोविंदगढ होते हुए सीकर लाया गया।
शव यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड सहित कई लोग शामिल हुए।
इससे पूर्व आज सुबह स्वर्गीय सैनी की पार्थिव देह को नई दिल्ली से लाकर जयपुर में भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा समेत कांग्रेस के तमाम नेता उनके अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि 75 वर्षीय स्वर्गीय सैनी का सोमवार शाम को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह फैंफडों में संक्रमण की बीमारी से गत 22 जून से एम्स मे भर्ती थे।