Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आजादी के मतवालों के बलिदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का करे मार्ग प्रशस्‍त : पूनियां - Sabguru News
होम Headlines आजादी के मतवालों के बलिदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का करे मार्ग प्रशस्‍त : पूनियां

आजादी के मतवालों के बलिदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का करे मार्ग प्रशस्‍त : पूनियां

0
आजादी के मतवालों के बलिदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का करे मार्ग प्रशस्‍त : पूनियां

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने आजादी के मतवालों के बलिदान को अविस्‍मरणीय बताते हुए कहा है कि आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्‍व न्‍यौछावर करने वाले अमर शहीदों को इतिहास में उचित स्‍थान प्रदान कर उनके त्‍याग, बलिदान को आने वाली पीढियों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्‍त करना चाहिए।

डा पूनियां ने हरियाणा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय महेंद्रगढ़ के द्वारा आजादी का अमृत महोत्‍सव अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेषज्ञ व्‍याख्‍यान को वर्चुअली संबोधित करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्त्‍तव्‍य है कि हम ना सिर्फ आजादी की आंदोलन में अपना सर्वस्‍व न्‍यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद रखें, बल्कि उन्हें इतिहास में उचित स्‍थान प्रदान कर उनके त्‍याग, बलिदान को आने वाली पीढियों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्‍त करे।

डा पूनिया ने अपने संबोधन में कोरोनाकाल में सामाजिक सहयोग की अपील के साथ प्रदेश स्‍तर पर पार्टी द्वारा सेवा ही संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद को लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया और बताया कि किस तरह से संगठन हेल्‍पलाइन के माध्‍यम से जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद लेकर पहुंच रहा है।

उन्‍होंने आजादी के अमृत महोत्‍सव के विषय में कहाकि” मैं आशावादी हूं, स्‍वतंत्रता सेनानी व किसान परिवार से हूं और मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं राष्ट्रवादी हूं, देश के प्रति अनुराग व प्रेम रखता हूं। उन्‍होंने आगे कहा कि भारत वह स्वाभिमानी व सनातन परंपरा का देश है जिसके प्रति समूचे विश्‍व की दृष्टि स्‍वामी विवेकानंद ने शिकागों में दिए अपने भाषण से दुनिया के सामने रखी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्‍लेख करते हुए कहा कि हाल में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत चुनौतियों से लड़ने वाला देश है और इस बार भी दुनिया देखेगी कि जल्द ही कोविड वैश्विक महामारी को हराकर भारत विजयी होगा।

उन्होंने कहा कि आजादी का महत्‍व पिंजरे से मुक्‍त हुए पंछी से पूछो आपके समक्ष वो भले ही कुछ बोल ना सके, लेकिन उसकी आवाज और व्‍यवहार से उसकी खुशी स्‍पष्‍ट हो जाती है। उन्‍होंने कहा कि भारत नौजवानों का देश है और वह कल्‍पना कर सकते हैं कि भारत अपनी इसी युवा शक्ति के सहारे एक बार फिर से विश्‍वशक्ति व विश्‍वगुरु बनेगा।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज