Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गहलोत सरकार के इस बजट का हश्र भी पहले तीन वर्ष के बजटों जैसा ही होगा : पूनियां - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer गहलोत सरकार के इस बजट का हश्र भी पहले तीन वर्ष के बजटों जैसा ही होगा : पूनियां

गहलोत सरकार के इस बजट का हश्र भी पहले तीन वर्ष के बजटों जैसा ही होगा : पूनियां

0
गहलोत सरकार के इस बजट का हश्र भी पहले तीन वर्ष के बजटों जैसा ही होगा : पूनियां

अजमेर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के बजट को लुभावना बताते हुए कहा है कि इसका हश्र भी पहले तीन वर्ष के बजटों जैसा ही होना है।

डा पूनियां पार्टी की अजमेर संभाग की समीक्षा बैठक लेने अजमेर आए जहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया की तर्ज पर है। गहलोत सरकार के वादे हवा हवाई है और यह केवल सियासी वादे और दावे है जिनका कोई ज्यादा अस्तित्व नहीं।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का चौथा बजट पूरी तरह से ख्याली पुलाव वाला है। किसानों की कर्जामाफी, बेरोजगारी, बेरोजगारी भत्ते, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस आदि पर बजट में धरातल पर कहीं कुछ नहीं है। यह सरकार कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि वह तीन मार्च को विधानसभा में इन सब मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

डॉ. पूनिया ने रीट परीक्षा मामले में सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि सरकार की नाक के नीचे सब काम हुए। छोटी मछली पकड़ी गई लेकिन बड़े मगरमच्छ आज भी आजाद है। उन्होंने कहा कि एसओजी की जांच का दायरा सीमित है क्योंकि वह मुख्यमंत्री अथवा सरकार से कुछ नहीं पूछ सकती, इसलिए हमारी सीबीआई जांच की मांग यथावत रहेगी। इस मामले में सीबीआई जांच होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हम न्यायालय में विचाराधीन के चलते सदन में चर्चा नहीं कर सकते लेकिन हमारी मांग सीबीआई जांच पर बनी रहेगी।

संगठन के मुद्दे पर डॉ पूनिया ने कहा कि रीट मामले में गत 15 फरवरी को आंदोलन, गिरफ्तारी तथा पैर में चोट के बाद वह आज पहली बार अजमेर में पत्रकारों से सार्वजनिक चर्चा कर रहे है। संगठन की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक व आगे की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें संगठन को ग्रास रुट तक मजबूत करने का आह्वान किया गया।

संगठन की आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने के लिए निधि संग्रहण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिसमें न्यूनतम सौ रुपये तथा अधिकतम की सीमा नहीं राशि संग्रहित की जा रही है। छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस तक पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में पूनियां ने दावा किया कि भाजपा राज्य में अपनी खूबियों के आधार पर सत्ता में आना चाहती है, इसी कड़ी में बूथों को सशक्त और मजबूत बनाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के 52 हजार बूथों तक संगठन को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने दोहराया कि हम अपनी ताकत के बूते 2023 में सत्ता में आएंगे।