झुंझुनूं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने दावा करते हुए कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था, लंबित भर्तियां, संपूर्ण किसान कर्जमाफी, विकास के अधूरे कार्य आदि प्रमुख मु्द्दों को लेकर मंडल एवं बूथ स्तर तक जाएंगे तथा वर्ष 2023 में शेखावाटी से लेकर पूरे राजस्थान में कमल खिलेगा और भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
मिशन 2023 के विजय संकल्प को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंदशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के 1100 नेताओं ने प्रदेश के सभी 1100 मंडलों पर आज एक साथ मंडल कार्यसमिति बैठकों को संबोधित किया और इस दौरान डा पूनियां ने झुंझुनूं ग्रामीण मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए यह दावा किया।
उन्होंने कहा कि मंडल, बूथ, शक्ति और पन्ना इकाइयां भाजपा के विजय संकल्प 2023 में मील का पत्थर साबित होंगी। डॉ. पूनियां ने कहा कि राजस्थान भाजपा इकाई के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि आज एक ही दिन में प्रदेश के सभी 1100 मण्डलों पर पार्टी के सभी प्रमुख व स्थानीय नेताओं ने मंडल कार्यसमिति बैठकों में भाग लिया। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मण्डल कार्यसमिति बैठकें राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्य समितियों की तरह व्यवस्थित तरीके से आयोजित हुई, आगे भी पार्टी की मजबूती व मिशन 2023 के विजय संकल्प को लेकर निरंतर संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस के भाजपा से लगभग डेढ़ लाख वोट ज्यादा थे, पार्टी के 52 हजार बूथ हैं और इन बूथों की वोटों के हिसाब से तुलना करें तो हर बूथ पर लगभग तीन वोट की जरूरत थी, ऐसे में केंदीय नेतृत्व के निर्देश व आह्वान पर प्रदेशभर में पार्टी मंडल, बूथ, शक्ति केंद्र और पन्ना इकाइयों की मजबूती व कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दे रही है, यह सभी इकाइयां संगठनात्मक मजबूती के लिए बहुत अहम है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण गुजरात है।
डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से किसानों को संबल देने का कार्य कर रहे हैं, जिसमें देश के करीब 11 करोड किसानों के खातों में पीएम सम्मान किसान निधि की 10वीं किश्त की सम्मान राशि भिजवाई और किसानों को आर्थिक सम्बल देने का यह क्रम अनवरत जारी है।
उन्होंने कहा कि आमजन के 40 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुलवाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है, जिससे योजनाओं की सम्मान राशि लाभार्थियों को खातों में सीधे पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब को गणेश मानकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही है, जिसमें राजस्थान में पीएम आवास योजना के तहत 13 लाख आवास बन चुके हैं वहीं मोदी सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के करोड़ों छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छात्रवृत्ति योजना और आदिवासियों को संबल देने के लिए कैंपा योजना संचालित कर रही है।
डॉ. पूनियां ने कहा कि, आजादी से लेकर अब तक पहली बार झुंझुनू में भाजपा का जिला प्रमुख बना है, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2023 में शेखावाटी की सभी सीटों से लेकर पूरे राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि मंडल कार्यसमितियों में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करेंगे, जिसमें प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरें, 6.50 लाख से अधिक मुकदमे दर्ज होना, लंबित भर्तियां, संपूर्ण किसान कर्जमाफी, विकास के अधूरे कार्य आदिदि प्रमुख मुद्दे हैं।