जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर ढाई वर्षों में प्रदेश को गर्त में पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा उससे बेरोजगारी, लंबित भर्तियां, कानून व्यवस्था, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी आदि मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक जवाब मांगेंगी।
डा पूनियां आज आमेर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा एवं उप-प्रधान प्रदीप मीणा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक से लेकर 10 तक गिनती गिनते ही यानि 10 दिन में सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी करेंगे, लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने गहलोत सरकार को वीसीआर की सरकार बताते हुए कहा कि किसानों के आए दिन फोन आते हैं कि कभी डेढ लाख तो दो लाख की वीसीआर भर गए, इससे पूरे प्रदेश के किसान परेशान हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने बेरोजगारों को ठगा है, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, बकरी चराने वाला भी सुरक्षित नहीं है। जयपुर में थानेदार की गाड़ी के टायर चोर निकालकर ले जाते हैं, ऐसी कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में ही देख रहे हैं, जो गृहमंत्री भी है।
पूनियां ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व पिछली भाजपा सरकारों के सहयोग से लगभग नौ सालों में 1500 करोड़ से अधिक विकास कार्य आमेर विधानसभा क्षेत्र में करवाये हैं, और लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे।