जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 भर्ती में विशेष शिक्षकों के पांच हजार पद सम्मिलित कराए जाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
डा पूनियां ने इस संबंध में राजस्थान विशेष संघ से प्राप्त ज्ञापन के बाद गहलोत को पत्र लिखकर इस भर्ती में विशेष शिक्षकों के पांच हजार पद सम्मिलित करने का आग्रह किया।
उन्होंने पत्र में लिखा कि उनके संज्ञान में लाया गया है है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे प्रदेश के राजकीय विद्यालय छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
इस श्रेणी के बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता रहती है। विशेष शिक्षकों के अभाव में दिव्यांग बच्चों का साल दर साल प्रदेश के राजकीय विद्यालयों से ड्रॉप आउट का स्तर बढ़ता जा रहा है। विशेष शिक्षक संघ राजस्थान ने ज्ञापन प्रस्तुत कर रीट-2021 भर्ती में पांच हजार पद विशेष शिक्षकों के सम्मिलित कराए जाने के संबंध में निवेदन किया है। संघ इस मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर हैं।
उन्होंने कहा कि रीट-2021 भर्ती में ये पद सम्मिलित करने से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को पर्याप्त संख्या में विशेष शिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे वहीं विशेष शिक्षा के प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त होगा।