जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने करौली की घटना पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि ऐसी घटनाओं की ज़िम्मेदार कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति है।
डा पूनियां ने करौली में मोटरसाइकिल रैली पर पथराव एवं आगजनी की घटना पर बयान जारी कर कहा कि करौली में नव संवत्सर (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य में निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर समाज कंटकों द्वारा किए गए पूर्व नियोजित पथराव और आगज़नी की घटना से भारी जन आक्रोश है। ऐसी घटनाओं की ज़िम्मेदार कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी होकर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों को कांग्रेस सरकार का संरक्षण है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी कहा कि करौली में हटवारड़ा बाजार में हिन्दू नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करना व आगजनी की घटना होना पुलिस की अदूरदर्शिता व अकर्मण्यता का परिणाम है। जब प्रशासन को रैली की जानकारी पहले से ही थी तो असामाजिक तत्वों को एकत्रित होने क्यों दिया गया।
राठौड़ ने कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के दुस्साहस के समक्ष पुलिस बौनी हो गई है। जूलूस पर पथराव निकृष्ट लोगों की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आमजन से शांति की अपील भी की।