Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जेपी नड्डा के अजमेर में भव्य स्वागत की तैयारियां, पूनिया ने लिया जायजा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जेपी नड्डा के अजमेर में भव्य स्वागत की तैयारियां, पूनिया ने लिया जायजा

जेपी नड्डा के अजमेर में भव्य स्वागत की तैयारियां, पूनिया ने लिया जायजा

0
जेपी नड्डा के अजमेर में भव्य स्वागत की तैयारियां, पूनिया ने लिया जायजा

अजमेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने शनिवार को किशनगढ़ पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियों के सम्बंध में भाजपा सांसद, विधायक, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। जिसमें तीन स्थानों किशनगढ़, अजमेर और पुष्कर में स्वागत की कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।

सर्किट हाउस अजमेर में आहूत बैठक में उन्होंने विधानसभा वार अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर रविवार 1 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे। उसके बाद रैली के रूप में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। अजमेर में यूनिवर्सिटी तिराहे व जनाना अस्पताल के पास अजमेर शहर के कार्यकर्ता स्वागत को मौजूद रहेंगे।

जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए जा रहे हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के रूप में आगे आगे चलेंगे तथा काफिले के रूप में पुष्कर होटल तक उनके साथ जाएंगे। नड्डा का तीन दिन पुष्कर में ठहरने का कार्यक्रम है। वे अपने पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में निजी यात्रा पर आ रहे हैं।

बैठक में सम्मानीय सांसद भागीरथ चौधरी, देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, अजमेर शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, मकराना विधायक रूपाराम, पूर्व जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस का दलित प्रेम नौटंकी : पूनिया

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने बताया कि जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे हैं, किन्तु यह उनकी निजी यात्रा है। पुष्कर में उनके पुत्र का विवाह समारोह है।

पूनिया ने कांग्रेस के दलित प्रेम को नौटंकी करार देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से दलित अत्याचार की घटनाएं बढी़ हैं और सरकार दलितों के प्रति झूठा प्रेम दिखाकर नौटंकी और ड्रामा करने में लगी हुई है, जबकि इनकी सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था या योजना सरकार के पास नहीं है। इसका प्रमाण पिछले एक वर्ष में दलितों पर हुए अत्याचारों के दर्ज हुए मामले हैं, जिनमें बेतहाशा वृद्धि हुई है।

नागौर जिले में जिस प्रकार अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है, दिल्ली आलाकमान से निर्देष आने के बाद ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार में हलचल शुरू होती है। इस तरह की एक और घटना बाड़मेर में भी सामने आई है। कांग्रेस सरकार ऐसे मामलों को लेकर संजीदा नहीं है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सरकार की इस तरह की लापरवाही पर अफसोस जताया है और साथ ही ऐसी घटनाओं पर मॉनीटिरिंग करने का काम गृह मंत्रालय का था जो नहीं हुआ।

पूनिया ने कहा कि यह सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा प्रमाण है। इससे पहले भी वोटों की राजनीति के चलते थानागाजी दुष्कर्म के मामले में कई महीनों तक कार्यवाही नहीं हुई थी। कांग्रेस के इन 13 महीनों के शासन में अपराधियों का बोलबाला है। अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास यह टैगलाइन इस सरकार में यह उल्टी हो गई है, अब अपराधियों में विश्वास है और आमजन में भय व्याप्त हो चुका है।

रन फॉर सनातन कार्यक्रम में पहुंचे पूनिया

जयपुर। किशनगढ़ जाने से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया गोविन्द देव जी मन्दिर में रन फॉर सनातन कार्यक्रम में साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में जिस तरीके से अशांति, क्लेश, विकार, अनाचार, अराजकता है, उसका समाधान कोई देश दे सकता है, तो वह केवल भारत है। सनातन धर्म की शक्ति से भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनेगा और भारत माता की महिमा बढ़ेगी।

पूनिया ने कहा इससे पहले रन फॉर फन तो देखी थी, और सुनी थी। फन का मतलब मजे के लिए, लेकिन रन फॉर सनातन, यह मैंने पहली बार देखी है। यहां इतना सुखद और अदभुत दृश्य नजर आ रहा है। एक जाजम पर 36 कौम के लोग और उनके हाथों में भगवा ध्वज, ॐकार का चिह्न और भारत के तिरंगे झंडे के साथ लोग विराजमान हैं। यह रन फॉर सनातन वास्तव में पूरे भारत वर्ष में दिव्य संदेश देगी। आप सभी लोग भारत भूमि को सम्मान दिलाएंगे।