Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan bjp spokesperson mukesh parikh targets congress-कांग्रेस सरकार केन्द्र की योजनाओं का नहीं दे रही है लाभ : मुकेश पारीक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस सरकार केन्द्र की योजनाओं का नहीं दे रही है लाभ : मुकेश पारीक

कांग्रेस सरकार केन्द्र की योजनाओं का नहीं दे रही है लाभ : मुकेश पारीक

0
कांग्रेस सरकार केन्द्र की योजनाओं का नहीं दे रही है लाभ : मुकेश पारीक

अजमेर। मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर काम किया और देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का लक्ष्य रखा राज्य की कांग्रेस सरकार केन्द्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचने में अडंगा लगा रही है।

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुकेश पारीक ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को न मिल सके ताकि उसका छलावे के साथ लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में उठाया जा सके।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास को ध्येय बनाकर जिस तरह से सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसे पचा नहीं पा रही है। भाजपा संगठन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब व्यक्ति के उत्थान के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यही कारण है कि केन्द्र सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान राज्य सरकार ने जानबूझकर इसे लागू करने में विलंब किया। प्रदेश भाजपा ने इसके खिलाफ मांग उठाई, आंदोलन किया तब जाकर नोटिफिकेशन जारी हो पाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो परिवार की परिभाषा को ही बदल दिया। जिसके चलते नौकरी पाने वाले नवयुवकों का बड़ा नुकसान हो रहा है। पूरे प्रदेश में कहीं भी नवयुवकों के प्रमाणपत्र आज तक नहीं बन पा रहे है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की मंशा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राजस्थान की जनता को नहीं मिलने देने की है।

उन्होंने पानी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर छलकपट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल में पंद्रह हजार लीटर पानी मुफ्त देने की घोषणा की है जो कि भ्रमित करने वाली घोषणा है जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश की जनता को आधा पानी भी नहीं मिल रहा।

राजस्थान में पचास फीसदी से ज्यादा उपभोक्ताओं के पानी के मीटर बंद है। उसके बावजूद अनाप शनाप बिल वसूले जा रहे है। इसी तरह उन्होंने बिजली के बिलों म़े 37 पैसे फ्यूल चार्ज वसूलने पर भी कड़ा ऐतराज दर्ज कराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता संगठित और उत्साहित हैं। चूंकि लोकसभा का दायरा बहुत बड़ा है इसलिए केंद्रीय समिति उम्मीदवारों को लेकर गहन चिंतन एवं मनन के साथ निर्णय करेगी।