जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार को गत चार साल में पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा है कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आने पर प्रदेश में किसी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा और बुलडोजर चलाया जाएगा।
डा पूनियां कांग्रेस की गहलोत सरकार के शासन के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के इतिहास में 1952 से लेकर अब तक कोई भी सरकार लोक कल्याण का दावा करती है, लेकिन वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, इस तरह की नकारा, निकम्मी, भ्रष्ट, अकर्मण्य और अराजक सरकार नहीं देखी।
उन्होंने कहा कि मैं वर्ष 1990 से राजनीति में हूं, केवल राजनीतिक विरोध के कारण ही यह बात नहीं कह रहा, जो हकीकत है कांग्रेस शासन की वो बयां कर रहा हूं, सरकार अपने-अपने दावे करती है, घोषणायें करती हैं।
उन्होंने कहा कि कल रात को एक इवेंट देख रहा था सोशल मीडिया पर लाइव कंसर्ट था, कांग्रेस के भारत जोड़ो का, उसमें सुनिधि चौहान ने गाना गाया कि चोरी, चोरी किया रे, मुझे लगता है कि उस कंसर्ट ने कांग्रेस सरकार की बानगी पेश कर दी। ऐसे लगता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रियता सुनिधि चौहान की है। यदि भीड़ जुटाने के लिये किसी फिल्मी कलाकार का सहारा लेना पड़ा, वो भी कांग्रेस सरकार के चार साल के जश्न पर तो यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार की जमीन खिसक चुकी है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहा कि वर्ष 2023 में भाजपा की सरकार आने पर किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा, भाजपा की सरकार आने पर बुलडोजर चलाया जाएगा, किसी भी काले कारनामे करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान की पूरी जनता को ठगा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष की बजट घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुस्कराते हुए चेहरे के साथ इश्तेहार में मॉडल स्टेट राजस्थान नाम से प्रकाशित हुआ है, जिसमें चार वर्ष जनसेवा, सबका सम्मान, आगे बढ़ता राजस्थान, सेवा ही कर्म,सेवा ही धर्म यह लिखा हुआ है और तमाम घोषणाओं के पूरा होने का दावा भी किया है।
जिसकी हकीकत यह है कि राज्य की असंवेदनशील, अपारदर्शी एवं लापरवाह कांग्रेस सरकार के असफ़ल चार वर्ष पूर्ण होने पर मैं सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रदेश की बदहाली, दु:ख-कंगाली, अस्वस्थ जीवन के लिए सांत्वना देता हूँ।” उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा एवं संकल्पबद्धता से क़दम उठाएं और मन, वचन, कर्म से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के पुनीत कार्य में सहभागी बनकर अपनी भूमिका निभाएं।