जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष एवं द्वितीय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी वैश्विक महामारी कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों में देश में 30 मई को सेवा ही संगठन के तहत राजस्थान के दस हजार गांवों सहित एक लाख गांवों में जरुरतमंद लोगों की मदद करेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर रविवार को राजस्थान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में राजस्थान के सभी जिलों, मण्डलों, बूथ एवं शक्ति केन्द्रों पर गांव व बस्तियों का चयन कर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सेवा कार्य किए जाएंगे, जिनमें सामाजिक जागरूकता, मास्क, सैनिटाइजर्स, रोग प्रतिरोधक क्षमता किट, राशन किट, थर्मल स्कैनर एवं ऑक्सीमीटर वितरण के कार्य किये जाएंगे, जिससे सभी गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग, गांव की स्वचछता एवं वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरूकता हो सकेगी।
पार्टी के इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. पूनियां ने जयपुर शहर एवं जयपुर देहात उत्तर की भाजपा इकाई के मण्डलों अध्यक्षों को सैनिटाइज एवं मास्क वितरण कर किया, जो जरूरतमंदों तक पहुंचायेंगे। पार्टी कार्यालय में इस दौरान डॉ. पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा एवं जयपुर देहात उत्तर अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।
सेवा ही संगठन के अतंर्गत प्रदेश में पार्टी के सभी मोर्चों द्वारा 28 मई से लेकर 30 मई तक ब्लड कैंपों का आयोजन करने का कार्यक्रम चल रहा है। डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीच में कहा कि सम्पूर्ण विश्व सहित हमारा देश पिछले एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार कोरोना पर सफलतापूर्वक नियंत्रण कर रही है, जल्द ही भारत कोरोना को परास्त करेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष एवं द्वितीय कार्यकाल के गौरवमयी दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार एवं आव्हान पर प्रदेश भाजपा द्वारा सेवा कार्य किये जाएंगे, राजस्थान के 10 हजार गांवों में भाजपा राजस्थान प्रत्येक जरूरतमंद को मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड, भोजन, राशन, दवाई आदि का वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक करेगी और प्रदेश में रक्तदान शिविरों के जरिए पांच हजार यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के कारण पार्टी कोई भी जश्न नहीं मनाएगी। नड्डा के आह्वान पर पार्टी के जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा ही संगठन के माध्यम से सेवा कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में भाजपा गत 20 अप्रेल से सेवा ही संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है।