अजमेर। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों के तहत एक दिसंबर से राजस्व मंडल, कर मंडल एवं अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अजमेर स्थित राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार द्वारा जारी परिपत्र की पालना में आज उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल में कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विषम एवं असाधारण परिस्थितियों के कारण राजस्व बार संघ ने 26 नवंबर तक कार्य स्थगित किया था।
उन्होंने बताया कि इस बीच जिला अदालतों में कामकाज उच्च न्यायालय के 17 अक्टूबर के आदेशों के तहत 12 दिसंबर तक यथावत चलता रहेगा।
अजमेर जिला बार के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने 17 अक्टूबर के निर्देशों में अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई के साथ दस साल से पुराने प्रकरणों की सुनवाई पक्षकारों की सहमति से करने सहित पक्षकारों का अदालतों में प्रवेश वर्जित किया था। इस व्यवस्था की पालना 12 दिसंबर तक यथावत रहेगी और नये आदेशों की प्रतिक्षा की जाएगी।