अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज अजमेर मुख्यालय पर अपना 64वां स्थापना दिवस मनाया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बोर्ड के मोनोग्राम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बोर्ड परिसर को फूलों और रंगोली से सजाया गया।
इस मौके पर डॉ. जारोली ने कहा कि बोर्ड की न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में अलग पहचान है। वह अपनी साख और स्वच्छ छवि के लिए पहचाना जाता है और सबसे अधिक परीक्षाएं कराने का श्रेय भी बोर्ड के खाते में है।
उन्होंने स्थापना से आज तक बोर्ड से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कामना की कि बोर्ड सफलतापूर्वक उत्तरोत्तर उन्नति करें। उन्होंने रीट परीक्षा 2021 पर बोलते हुए कामना की कि रीट परीक्षा ऐसी सफलतापूर्वक संपन्न हो कि बोर्ड का नाम देश में ही नहीं पूरे विश्व में जाना जाए।
डा जारोली ने कहा कि बोर्ड परिवार समय पर रीट परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें 26 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में बोर्ड के सचिव अरविंद सेंगवा भी उपस्थित रहे।