अजमेर/जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार आगामी पांच मार्च को शुरू होगी तथा तीन अप्रेल को समाप्त होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में आज यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान रेस्मा लागू रहेगा। परीक्षाओं के तहत जिलों में तहसीलदार उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) एवं वरिष्ठ उच्च माध्यमिक परीक्षाएं भी पांच मार्च को प्रारंभ होगी तथा तीन अप्रैल को समाप्त होगी। इसी प्रकार उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) एवं प्रादेशिक परीक्षाएं 12 मार्च को प्रारंभ होगी तथा 24 मार्च को समाप्त होगी।
डोटासरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 20 लाख 56 हजार 552 पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के तहत 8 लाख 65 हजार 895 परीक्षार्थी, माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 लाख 79 हजार 830, उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 3 हजार 894 तथा प्रवेशिका परीक्षा के अंतर्गत 6 हजार 978 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 5674 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें 62 संवेदनशील और 30 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है।
श्री डोटासरा ने बताया कि परीक्षाओं कीे पारदर्शी प्रक्रिया के साथ गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों एवं 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण एवं वितरण केन्द्रों सहित लगभग 300 केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
उन्हाेंने बताया कि दौसा, करोली, सीकर, नागौर, झुन्झुनूं, सवाईमाधोपुर, जोधपुर तथा बाडमेर जिलों के सभी परीक्षा केन्द्रों पर (सीसीटीवी कैमरा लगे केन्द्रों को छोडकर) वीडियोग्राफी भी विशेष रूप से कराई जाएगी।