अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. धर्मपाल जारोली ने कहा है कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षा कोरोना लॉकडाऊन समाप्ति के बाद सरकारी सहमति पर ही आयोजित की जाएगी। फिलहाल, सभी का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो जारोली ने आज यहां एक बयान में सरकार से मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों को कोरोना वारियर्स मानते हुए प्राथमिकता से उनका टीकाकरण कराया जाए, क्योंकि शिक्षक सुरक्षित रहेगा तो छात्र भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने टीकाकरण में बोर्ड की ओर से अर्थ सहयोग का भी प्रस्ताव दिया।
प्रो. जारोली ने बोर्ड की ओर से 20 आक्सीजन कन्सन्ट्रेशन देने की पहल करते हुए कलक्टर अजमेर को सचिव के जरिये पत्र भी भेजा है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में बोर्ड की ओर विद्यार्थियों के दस्तावेज जैसे काम का निस्तारण किया जा रहा है। अब तक करीब 500 विद्यार्थियों की अंकतालिका व अन्य दस्तावेजों का निस्तारण किया गया है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज