नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान में बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका की सुनवाई 13 अगस्त तक मंगलवार को टाल दी।
दिलावर ने बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी की मंजूरी के आदेश पर रोक से राजस्थान उच्च न्यायालय की इनकार को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई।
न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई को उस वक़्त 13 अगस्त के लिए टाल दी जब उसे पता चला कि दिलावर की याचिका पर उच्च न्यायालय सुनवाई करने वाली है।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायालय को आदेश सुनाने दिया जाए। यदि उच्च न्यायालय आदेश नहीं सुनाएगा तो वह फिर 13 अगस्त को अपना निर्णय देंगे। इस बीच बसपा विधायकों की ओर से दायर स्थानांतरण याचिका वापस ले ली गई।