जयपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा बीएसटीसी परीक्षा 2019 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बीएसटीसी परीक्षा 2019 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर चेक कर सकते है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 26 मई 2019 को आयोजित की गई थी। इस साल परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख लोगों ने भाग लिया था।
परीक्षा के द्वारा 14500 से 15000 के बीच सीटों पर दाखिला होगा। प्री डीएलएड (बीएसटीसी परीक्षा) में पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा। काउंसलिंग जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। काउंसलिंग दो चरणों में होती है। सीटें खाली रह जाने पर तीसरे चरण में भी काउंसलिंग हो सकती है।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक 45% हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट–
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर “Rajasthan BSTC result 2019” का लिंक दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
- अब यहां कैंडिडेट्स को अपना BSTC रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपका result आपके सामने होगा।