राजस्थान | राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे अपना रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को अलॉटमेंट लिस्ट 2019 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर विजिट करना होगा। बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट 3 जुलाई को डिक्लेयर किया गया था। जिन उम्मीदवारों का नाम की फर्स्ट काउंसलिंग लिस्ट में होगा उन्हें 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच अपनी फीस जमा करनी होगी और संस्थान में एडमिशन के सारे प्रॉसेस पूरा करना होगा ।
इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट 14 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। अपवर्ड मूवमेंट के बाद 16 अगस्त को संस्थान आवंटित कर दिए जाएंगे और 17 और 19 अगस्त को आवेदकों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
1.अभ्यार्थी सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।
2.वेबसाइट पर दिए गए काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
4. इस लिस्ट में अपना नाम सर्च कर लें।
5. आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।