Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : बजट में नया कर नहीं, 910 करोड़ रुपए की राहत - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान : बजट में नया कर नहीं, 910 करोड़ रुपए की राहत

राजस्थान : बजट में नया कर नहीं, 910 करोड़ रुपए की राहत

0
राजस्थान : बजट में नया कर नहीं, 910 करोड़ रुपए की राहत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में आज पेश किए गये वर्ष 2021-22 के बजट में कोविड सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए कोई भी नया कर नहीं लगाया बल्कि 910 करोड़ रुपए से अधिक की राहत प्रदान की है।

गहलोत ने आज तीसरा बजट पेश करते हुए प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए की चिकित्सा बीमा सुविधा योजना की भी घोषणा की है। पेपरलेस बजट पेश करते हुए गहलोत ने विशेष कोविड पैकेज में 33 लाख असहाय परिवारों में से प्रत्येक को दो हजार रुपए की सहायता, पांच लाख जरुरतमंदों को ब्याज मुक्त रिण, लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपए की सहायता के साथ स्कूलों में यूनिफार्म में पाठ्य पुस्तकों पर 470 करोड़ रुपए व्यय करने की भी घोषणा की है।

इसके अलावा स्टार्टअप को पांच लाख रुपए सीडमनी देने तथा सहरिया कथोड़ी जनजाति एवं विशेष योग्यजन श्रमिकों को 200 दिन का रोजगार देने का बजट में प्रावधान किया गया है। गहलोत ने 47 हजार 652 करोड़ 77 लाख का बजट पेश करते हुए किसानों, उद्यमियों और आमजन को करों में राहत दी है।

बीकानेर में मिनी फूड पार्क की घोषणा, आयुर्वेद और डेयरी महाविद्यालय खुलेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पेश 2021-22 के लिए बजट में बीकानेर संभाग मुख्यालय के लिए भी कई घोषणाएं की है। घोषणाओं के अनुसार मिनी फूड पार्क यहां बनाए जाने के साथ-साथ आयुर्वेद और डेयरी महाविद्यालय भी खोले जाएंगे। जिसमें योग एवं नेचुरोपैथी का अध्ययन कराया जाएगा। जिले में यह पहला आयुर्वेद महाविद्यालय होगा। इसके साथ ही बीकानेर में डेयरी महाविद्यालय भी स्थापित होगा। जो वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधीन होगा।

गहलोत ने बजट में घोषणा करते हुए बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एक नया 50 बैड का आईसीयू बनाने की घोषणा की। प्रदेश में कोरोना काल में हुई परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने बीकानेर सहित अन्य संभाग मुख्यालयों में भी आईसीयू स्थापित करने की घोषणा की है।

इसके अलावा बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों ख्बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, खाजूवाला, लूनकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, श्रीकोलायत, के विधायक एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में स्थापित करेंगे।

इसके साथ ही बीकानेर के पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित होंगे। एक हजार नए सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, इसमें भी कुछ केंद्र बीकानेर में स्थापित होंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने बजट को जोरदार तरीके से स्वागत किया है।