Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : 11 जिलों की 42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान : 11 जिलों की 42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

राजस्थान : 11 जिलों की 42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

0
राजस्थान : 11 जिलों की 42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

जयपुर। राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 जिलों की 42 नगरीय निकायों के लिए शनिवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया।

कार्यक्रम के अनुसार इन निकायों में सदस्य पदों के लिए मतदान 11 दिसंबर, अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर और उपाध्यक्ष पद के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। 1520 वार्डों के 2310 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 75 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 23 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्र 27 नवंबर 3.00 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक दिसंबर प्रातः 10:30 बजे से होगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन 3 दिसंबर अपराह्न 3.00 बजे तक वापस ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन चार दिसंबर को किया जाएगा। 11 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर (रविवार) सुबह 9 बजे से होगी।

मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्व 3.00 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

उन्होंने बताया कि 42 नगरीय निकायों के लिए तैयार की गई निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को किया जा चुका है। इन निकायों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के समय कुल 12 लाख 75 हजार 999 मतदाता हैं, जिनमें से 663984 पुरुष, 611992 महिला और 23 अन्य मतदाता हैं।