जयपुर। राजस्थान में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 49 निकाय के 2105 वार्ड में से 1943 वार्ड में अपने अपने प्रत्याशी उतारेगी जबकि शेष पर निर्दलियों को समर्थन देगी।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने बताया कि लगातार पांच दिन तक उक्त निकायों के प्रभारियों एवं संगठन प्रमुखों के साथ हुई बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद 162 वार्डाें में वहां के सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ज्यादतर वार्डाें में युवा कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है।
डा पूनिया ने बताया कि पार्टी ने महिला कार्यकर्ताओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवा कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। पार्टी ने सभी 49 निकायों में भाजपा के चुनाव प्रभारी, महिला वर्ग प्रभारी, युवा वर्ग प्रभारी एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति, किसान मोर्चा के प्रभारी नियुक्त करके चुनाव अभियान प्रारम्भ करने का निर्णय किया है।