उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों की बैठक ली और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को पूरा नहीं होने देना हैं।
गहलोत ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी में मंत्रियों, विधायकों एवं पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशियों से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि आप सबको मिलकर भाजपा के मंसबूों को पूरा नहीं होने देने देना है, यह चुनाव आपके राजनीतिक जीवन के महत्वपूर्ण चुनाव है। हमारी पार्टी ने देश के प्रमुख राजनेताओं को यहां से उम्मीदवार बनाया है तीनों की उम्मीदवारों की जीत से कांग्रेस मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि हम सब को एकजुट रहकर देशव्यापी संदेश देना है। उन्होंने कहा कि हम तीनों सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे, हमे फिर से विधानसभा चुनाव जीतने में यह राज्यसभा चुनाव अहम साबित होंगे। आप सब फिर विधायक बनेंगे और कांग्रस की सरकार बनेगी।
इस मौके राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक एवं प्रमोद तिवारी भी मौजूद थे। तीनों प्रत्याशियों ने कहा कि वह राज्यसभा पहुंचकर प्रदेश के हित में हरसंभव प्रयास करेंगे।
बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में हमारे पास पूर्ण संख्या बल हैं जबकि भाजपा के पास बहुमत नहीं हैं और वह इस चुनाव में चारों खाने चित है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के बयान के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि अब कटारिया जैसे नेता भी झूठ बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति कमजोर हैं और वह झेप मिटाने के लिए बयानबाजी कर रही है जबकि वह चुनाव हार चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद इस चुनाव को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य सरकार के कार्य एवं उसके द्वारा विकास के लिए दिए गए बजट के कारण डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इतनी शानदार योजनाएं हैं जिसमें लोगों को बिजली फ्री कर दी गई हैं और इस कारण 26 लाख उपभोक्ताओं का बिल फ्री हो गया। इसी तरह 15 लाख किसानों का बिल फ्री हो गया।
उन्होंने कहा कि राज्य की प्रसिद्ध चिरंजीवी योजना के तहत दस लाख रुपए तक मरीज का फ्री इलाज होता है। इस प्रकार हर काम में आगे खड़े हैं और इस कारण इस बार भाजपा को कुछ नहीं मिलेगा और उसकी साख खराब होगी।