जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने गुटखा और पान मसाला बैन के बाद शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है। CM गहलोत ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं शराब बंदी का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि इसे एक बार प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन यह विफल रहा और प्रतिबंध हटा दिया गया। आजादी के बाद से गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन यह गुजरात है जहां शराब की खपत सबसे ज्यादा है, घर-घर में शराब पाई जाती है।
CM गहलोत ने कहा, ‘शराब पर कोई बैन नहीं किया गया इसलिए अवैध शराब की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाये जा सकते हैं।’ इस स्थिति में राज्य में बैन नहीं किया जा सकता।
इससे पहले गहलोत ने शनिवार को निजी अस्पतालों से अपील की कि वह गरीबों को रियायती दर पर इलाज उपलब्ध करवाएं और बाकी मरीजों के लिए भी इलाज वाजिब दरों पर दें।