जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनने तथा महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक लगाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बनने पर बधाई दी है।
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बनने और प्रारुप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दीपक चाहर को बधाई, यह शानदार उपलब्धि है। इसी तरह उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक लगाकर देश पहली खिलाड़ी बनने के लिए बधाई। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सदस्य के रूप में वह महान ऊंचाइयां प्राप्त करेगी।
इसी प्रकार गहलोत ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर टोक्यो ओलम्पिक 2020 कोटा हासिल करने के लिए भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंगर वीर सिंह बजावा और मेराज अहमद खान को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी खबर है कि दोहा में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने तीन और ओलम्पिक 2020 कोटा हासिल किया हैं, जिससे टोक्यो ओलम्पिक के लिए निशानेबाजों में ओलम्पिक कोटा की संख्या बढ़कर पन्द्रह पहुंच गई।
उन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सुंदर गुर्जर को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी पर बहुत गर्व है जिसने इस चैंपियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।