नई दिल्ली। कांगेस ने राजस्थान मध्यामिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े कुछ स्कूलों में पढ़ाई जा रही एक पुस्तक में महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को ‘आतंकवाद का जनक’ बताए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से माफी मांगने की मांग की है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ट्वीटर पर कहा कि राज्य सरकार को इस पुस्तक को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होेंने लिखा कि भाजपा आदतन इतिहास का गलत पुनर्लेखन करती है और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करती है।
बाल गंगाधर तिलक जी आजादी के राष्ट्रीय आंदोलन में कांग्रेस के बड़े नेता थे। मुख्यमंत्री राजे को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और इस पुस्तक को वापस लेना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आरबीएसई से संबद्ध कुछ निजी स्कूलों में एक संदर्भ पुस्तक में बाल गंगाधर तिलक को आतंकवाद का जनक बताया गया है।