जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज आंधप्रदेश के तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर एवं तमिलनाडु के कांचीपुरम में कामाक्षी मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
राजे ने तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में सूर्योदय से पहले होने वाली पारम्परिक पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। उन्होंने कालहस्ती मंदिर तथा पद्मावती मंदिर में भी दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उनके पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।
इसके बाद वह तमिलनाडु के कांचीपुरम् पहुंचीं और कामाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने शाम को शंकराचार्य पीठ पहुंचकर गत दिनों ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती की समाधि के दर्शन किए एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सिंह भी उपस्थित थे।